धमतरी

दीपावली मिलन समारोह में मितानिनों का सम्मान
23-Oct-2022 3:55 PM
दीपावली मिलन समारोह में मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  23 अक्टूबर।
नगर पंचायत कुरूद के सभागार में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर, मितानीन दीदियों को सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कोरोनाकाल में मितानीनों के सराहनीय योगदान को याद करते हुए उनकी मासिक बैठक एवं कारपेट व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू  द्वारा सभी मितानीन दीदियों को साड़ी, मिठाईयां व गोबर से निर्मित दिये उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सोसायटी अध्यक्ष रमेशर साहू, सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, पार्षद उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल, सीएमओ दीपक खाडे, संतोष प्रजापति, चंद्रकांत चंद्राकर, अश्वनी कश्यप, सीमा, रजनी, सुलोचना साहू, कमलेश्वरी सेन, मंजूलता, कुंवारियां साहू, दीपमाला यादव, बुधन साहू, ऊषा कोसले, श्यामा नगारची, गायत्री देवांगन, रोहनी निर्मलकर, फुलेश्वरी बाई आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट