धमतरी

पूर्ण शराबबंदी की मांग, भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
20-Oct-2022 3:17 PM
पूर्ण शराबबंदी की मांग, भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अक्टूबर।
पूर्ण शराबबंदी समेत विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने सरकार को उसके वायदा याद दिलाते हुए नारेबाजी करते हुए एसडीएम को  ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा कुरुद ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी एवं विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंचीं। इस मौके पर महिला मोर्चा प्रभारी ज्योति चंद्राकर ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में राज्य में पूर्ण शराबबंदी सहित महिलाओं के हित में बड़े कदम उठाने का वादा किया था, लेकिन सरकार में आने के बाद ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे प्रदेश में दुष्कर्म, शराबखोरी, हत्या, लूट, अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर जागृति साहू, सरिता ओझा, ममता साहू, तुमेश्वरी ध्रुव जिज्ञासा सिन्हा, विद्या शर्मा, पद्मा गौतम, लक्ष्मी रेड्डी, शैल ठाकुर, संगीता सेन, भारती बैंस, कविता चंद्राकर, गीता साहू, जया बाई, रेखा साहू, सेवती, मानबाई ढीमर, गौरी कटरिया, रुक्मणी साहू, पम्मी चंद्राकर आदि उपस्थित थीं।
 


अन्य पोस्ट