धमतरी

संगठन प्रभारी ने ली कुरूद विस भाजपा की बैठक
18-Oct-2022 3:40 PM
संगठन प्रभारी ने ली कुरूद विस भाजपा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 अक्टूबर। 
कुरूद विधानसभा अंतर्गत भाजपा के चारों मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र एवं बुथ केन्द्र पदाधिकारियों के बैठक में विधानसभा संगठन प्रभारी आशु चन्द्रवंशी ने पार्टीजनों से काम में जुट जाने का आह्वान किया।

मंगलवार को भाजपा कार्यालय में विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठन प्रभारी श्री चन्द्रवंशी ने बुथ लेबल से लेकर विधानसभा स्तर पर हुए संगठनात्मक काम का श्रेय विधायक अजय चन्द्राकर को देते हुए कहा कि कुरूद विधानसभा के सभी नेता, कार्यकर्ता प्रशिक्षित है, आप सबको पार्टी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा कर लक्ष्य से ज़्यादा हासिल करने का संकल्प  लेना होगा।

इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, ज्योति चन्द्राकर, त्रिलोकचंद जैन, बीरेन्द्र साहु,  झागेश्वर ध्रुव, पुष्पेन्द्र साहु, होरी साहू, आदर्श चन्द्राकर,  कृष्णकांत साहु, योगेश्वर, महेन्द्र साहु, चोवाराम गंजीर, प्रभात बैस, संतोष सोनी, जागेश्वर साहू, लोकेश्वर सिन्हा,  कमलेश चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा आदि उपस्थित थे।।


अन्य पोस्ट