धमतरी
सचिव की जिम्मेदारी विजय साहेब को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अक्टूबर। कशौधन वैश्य गुप्ता समाज धमतरी की बैठक 15 अक्टूबर को हटकेशर वार्ड के निशान बाड़ा में हुई। जिसमें आय-व्यय की जानकारी दी गई। इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव व कोषाध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए। समाज के वरिष्ठों ने समाज विकास के लिए चर्चा किया। फिर प्रदीप गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। प्रदीप गुप्ता स्टेट बैंक धमतरी में पदस्थ रहे थे। कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए। अब समाज सेवा के क्षेत्र में काम करेंगे। उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता को चुना गया। सचिव विजय साहेब, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता व उपसचिव संकेत गुप्ता को बनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत रात 9 बजे श्री कबीर साहेब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने पूर्व में किए समाज हित की संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहने अपील की। नए अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि समाज के वरिष्ठों ने भरोसा कर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा है, ईमानदारी के साथ निर्वाह करते रहूंगा। समाज के वरिष्ठों, युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।


