धमतरी

आदिवासी आरक्षण : 18 को जिलास्तरीय महाबंद की तैयारी
16-Oct-2022 5:28 PM
आदिवासी आरक्षण : 18 को जिलास्तरीय महाबंद की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 अकटूबर।
सर्व आदिवासी समाज सामुदायिक भवन नगरी में उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्षता में 32 प्रतिशत आरक्षण बहाली के लिये राज्य सरकार, कर्नाटक एवं अन्य राज्य सरकार की तर्ज पर अध्यादेश लाने की मांग को लेकर जिला स्तरीय महाबंद 18 अक्टूबर की तैयारी एवं लोकतांत्रिक तरीके से मांग रखने सर्व आदिवासी समाज, आदिवासी अधिकारी कर्मचारियों से एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर अपने हक, अधिकार की लड़ाई में बिना किसी आमंत्रण का इंतजार किए बिना आंदोलन में शामिल होने का अपील किया गया। साथ ही अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में आंदोलन की सूचना दी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से छेदप्रसाद कौशिल अध्यक्ष धु्रव गोंड़ समाज, रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज, खिजन कश्यप सचिव हल्बा समाज, हलधर शार्दूल, दलगंजन मरकाम आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट