धमतरी
धमतरी, 16 अक्टूबर। विप्र विद्वत परिषद ने बताया की गौरी गौरा की स्थापना को लेकर शहर एवं गांव में असंमजस स्थिति है, जिससे विप्र परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को खंडाग्रास सूर्यग्रहण का सुतक देव पंचाग के अनुसार सुबह 4 बजकर 51 मिनट से आरंभ होगा, सूर्यग्रहण प्रारंभ शाम 4 बजकर 51 मिनट ग्रहण का मोक्ष शाम 5 बजकर 29 मिनट हो जाएगा। ग्रहण का पर्व काल 38 मिनट है।
विदित हो की ग्रहण के मोक्ष हो जाने के पश्चात स्नान शुद्धि हो जाने के बाद गौरी गौरा का स्थापना रात में कर सकते हैं, किसी भी प्रकार के भ्रमित न हो, उसकी प्रकार अन्नकूट गोवर्धन पूजा एवं सोहाई आदि बांधने के कार्य 26 अक्टूबर बुधवार पुरे दिन कर सकते हैं गोवर्धन पूजा परम्परा अनुसार समय में करें रूपचौदस एवं महालक्ष्मी पूजन दीपावली 24 अक्टूबर को ही मनाया जाए। परिषद ने अपील क्या है की उपरोक्त जानकारी दिए विज्ञप्ति के अनुसार पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाए, क्योंकि हिन्दुओं का दीपावली का पर्व बहुत बड़ा त्यौहार है। जिसका हिन्दू भाई लंबे समय से इंतजार करते हैं। किसी भी प्रकार के भ्रमित होने की जरुरत नहीं है। यह जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी है।


