धमतरी

शीतला मंदिर का बाउंड्रीवाल तोड़ा, नाराज सेन्हाभाठा के ग्रामीणों ने 6 घंटे किया प्रदर्शन, आश्वासन पर हटे
16-Oct-2022 3:02 PM
शीतला मंदिर का बाउंड्रीवाल तोड़ा, नाराज सेन्हाभाठा के ग्रामीणों ने 6 घंटे किया प्रदर्शन, आश्वासन पर हटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी,  16 अक्टूबर।
कुरूद-मगरलोड मार्ग पर एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) द्वारा सडक़ बनाई जा रही है। सेन्हाभाठा के पास शीतला मंदिर के किनारे बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया था। इससे नाराज ग्रामीण के द्वारा शनिवार को कुरूद-मगरलोड स्टेट हाईवे पर करीब 6 घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। 


ग्रामीणों ने सडक़ पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो प्रशासनिक अफसरों के आश्वासन के बाद शाम 5 बजे खत्म हुआ। ग्रामीणों को समझाने तहसीलदार विवेक गोहिया, डीएसपी, मगरलोड टीआई राजेश जगत, नायब तहसीलदार सहित अन्य अफसर पहुंचे थे।

आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म
मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया ने बताया कि सेन्हाभाठा के पास सडक़ निर्माण के दौरान बाउंड्रीवाल तोड़ा गया है। एडीबी के तहत सडक़ बनाने के दौरान एजेंसी ने बाउंड्रीवाल तोड़ा था। ग्रामीणों की मांग थी कि बाउंड्रीवाल दोबारा बनाया जाए। आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।

दिनभर परेशान रहे लोग कुरूद-मगरलोड स्टेट हाईवे पर सेन्हाभाठा के ग्रामीणों के प्रदर्शन से दिनभर लोग परेशान रहे। इस मार्ग से गुजरने वालों को ग्रामीणों द्वारा रोका गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ राहगीरों से विवाद की स्थिति भी बनी, जिसे मौके पर तैनात पुलिस के अधिकारी, जवानों ने शांत कराया।

 


अन्य पोस्ट