धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अक्टूबर। देश के पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनके जन्मदिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगदेही याद करते हुए उन पर केन्द्रित प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विद्यालय के गणित एवं विज्ञान क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य पीएस मधुकर,व्याख्याता एसके साहू ने डॉ. कलाम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सपने पूरे करने खुद को सूरज की तरह तपाना पड़ेगा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम इसके सबसे बड़े उदाहरण है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता महानदी टीम से पायल, गायत्री, नम्रता, तृषा एवं अरपा टीम से नम्रता, मदालसा, अंजलि, जीविका रहे। पेंटिंग स्पर्धा में गायत्री, झामेश, खुमेद्र को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नागेश्वर साहू, कमलेश साहू, एसके भारती, विजय ठाकुर, दीनानाथ पांडेय, मोना प्रधान, चन्द्रहास ध्रुव, दीप्ति साहू, रविन्द्र कंवर, किशोर साहू, खेमलाल साहू आदि उपस्थित थे।


