धमतरी

छतीसगढिय़ा ओलंपिक नई पीढ़ी के लिए वरदान-शारदा
15-Oct-2022 4:24 PM
छतीसगढिय़ा ओलंपिक नई पीढ़ी के लिए वरदान-शारदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अक्टूबर।
छतीसगढ़ खेल परम्परा व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का ग्रामीण अंचल में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी बहाने क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिला है।


कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चर्रा में आयोजित छतीसगडिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ करने पहुंची जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने बताया कि किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विलुप्त हो चुकी छत्तीसगढिय़ा संस्कृति और खेलकूद को छतीसगडिय़ा ओलंपिक के माध्यम से पुन: स्थापित करने का काम किया है। नई पीढ़ी को अपने पारम्परिक खेलकूद का मजा लेते देख हमें अपना बचपन याद आ गया है। 

उन्होंने कहा कि नये दौर में युवक युवतियां इंटरनेट और मोबाइल से आधुनिक विडियो गेम खेल अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बांटी-भौरा, कबड्डी, गिल्ली-डंडा, बिल्लस, फुगड़ी, पिटठूल, दौड़, रस्सा कसी जैसे 14 आंचलिक खेल से जोडक़र शारीरिक श्रम का माहात्म्य समझाने का जतन किया गया है। 

आगे चलकर छतीसगडिय़ा ओलम्पिक हम सबके लिए वरदान साबित होगी।।अवसर पर सरपंच, पंच गन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट