धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अक्टूबर। गोंडवाना गोंड महासभा के तत्वाधान में गोंड समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान 16 अक्टूबर को वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में होगा। जिसमें मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल शोरी बतौर अतिथि शामिल होंगे।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस समाजिक कार्यक्रम के बारे में छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ टेकाम ने बताया की इस तरह के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक ही मंच पर मिलने से हमें वर-वधु खोजने में भारी-भरकम खर्च एवं समय की बचत कर सकते हैं।
महासचिव आरएन ध्रुव ने युवा वर्ग से उपस्थिति का आह्वान करते हुए बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संगीता कुमारी झारखंड का सम्मान, फीफा वल्र्ड कप खेल रही भारतीय टीम के सदस्य अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सनमैत कुमारी झारखंड का सम्मान, नासा के सिटीजन साइंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षुद्र ग्रह की खोज अभियान में चयन होने पर रितिका ध्रुव महासमुंद छत्तीसगढ़ का सम्मान किया जाएगा।




