धमतरी

पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत
15-Oct-2022 4:19 PM
पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अक्टूबर।
नगर सहित अंचल में पति के प्रति प्रेम, समर्पण का प्रतीक करवा चौथ हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखा रात को सोलह श्रृंगार कर में सजधज कर पत्नियां छत पर पहुंच चांद का दीदार कर हमसफऱ की पूजा-अर्चना कर व्रत तोड़ा ।


हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। जिसमें निर्जला व्रत और चंद्रमा का दर्शन कर अध्र्य देने का खास महत्व होता है। 

नगर के प्रथम नागरिक तपन चंद्राकर की अर्धांगिनी पार्षद पत्नी राखी चन्द्राकर ने, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने मंडी अध्यक्ष पति नीलम चन्द्राकर की, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू साहू ने मंडी उपाध्यक्ष पति प्रमोद साहू की, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने नेता प्रतिपक्ष पति भानु चंद्राकर की आरती उतार आसमां में निकला सबका और छत पर सामने खड़े अपने चांद का दीदार छ्लनी की ओट से कर पति के हाथों से व्रत तोड़ा। पतियों ने भी इस मौके पर अपनी जीवन संगिनियों को खूबसूरत उपहार भेंट कर हर हाल और हर कदम में साथ देने का वचन दिया।

इसी तरह सिंधी महिला विंग से जुड़ी सुमन बजाज, पूर्वी, भाविका, साक्षी सुखरामणी, मन्नत शादिजा, रिंकी पंजवानी, झंकार, मधु, गीता, मोक्ष बजाज,भारती सुंदरानी आदि के द्वारा करवा चौथ पर वेशभूषा, सोलह श्रृंगार, केश सज्जा, पूजा थाली सजाने आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

 


अन्य पोस्ट