धमतरी

रेलवे ने जमीन खाली कराने फिर बनाया दबाव
14-Oct-2022 2:02 PM
रेलवे ने जमीन खाली कराने फिर बनाया दबाव

लोगों ने घेरा निगम, अधूरे पीएम आवास में व्यवस्थापन की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 अक्टूबर।
धमतरी से केंद्री तक बड़ी रेल लाइन का काम शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन स्टेशन सहित अन्य भवन बनाने की तैयारी में है। इसके पहले अतिक्रमण से हटने लोगों को बार-बार नोटिस दिया है। स्टेशनपारा के रेलवे प्रभावितों में दहशत है। गुरुवार दोपहर को व्यवस्थापन की मांग करते हुए फिर नगर निगम का घेराव किया।

रेलवे प्रभावित कुमारी बाई साहू, परसराम साहू, त्रिलोचल, दशरथ साहू, लघुबाई चौरसिया, सौहद्रा ने बताया कि रेलवे के कर्मचारी घर आकर जगह खाली कराने दबाव बना रहे हैं। इससे परेशान हैं। दिन-रात खाने, पीने व सोने में चैन नहीं है। रेलवे प्रभावित परिवार चिंतित हैं।

बार-बार अतिक्रमण छोडऩे नोटिस दे रहे
स्टेशनपारा वार्ड के पार्षद चोवाराम वर्मा ने कहा कि डेढ़ महीने पहले अप्रैल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा औद्योगिक व स्टेशनपारा के प्रभावितों को अतिक्रमण छोडऩे का नोटिस दिया था। 13 अक्टूबर को प्रभावितों को रायपुर कार्यालय में उपस्थित होने का फरमान भी जारी किया था, लेकिन जब तक प्रभावितों का व्यवस्थापन नहीं होगा, लड़ाई जारी रहेगी। दानीटोला स्थित अधूरे पीएम आवास में लोगों को व्यवस्थित किया जाए।

63 दुकान व 187 मकान तोडऩे की तैयारी
जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने 286 लोगों को नोटिस दिया है। रेलवे स्टेशन के आसपास से 63 दुकान व 187 मकान तोडऩे की तैयारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर ने की है। अतिक्रमण हटाकर टर्मिनल, गोदाम बनाने के लिए प्रारंभिक नक्शा तैयार हो गया है।
 


अन्य पोस्ट