धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 अक्टूबर। मुजगहन में 19.60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट बन रहा है। इस कार्य की वर्तमान प्रगति का निरीक्षण करने आयुक्त विनय कुमार ने किया। उन्होंने शेष बचे हुए कार्य को हर हाल में समय सीमा तक पूर्ण करने निर्देश दिया। अनुबंध एजेंसी वह संबंधित अधिकारियों को दिया।
एसटीपी का कार्य तेजस कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पुणे की दिनांक 13 मई 2021 कार्यादेश दिया गया है। उक्त कार्य पूर्ण करने की समयावधि 23 माह है। आयुक्त विनय कुमार ने कहा कि मुजगहन एसटीपी प्लांट अच्छी तरह मॉनिटरिंग करके कार्य करवाए जा रहा है। कार्य पूर्ण होते ही ट्रायल एवं टेस्टिंग सहित फिनिशिंग का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएंगे। इससे नालों के गंदे पानी का रियूज एवं रिसाइकल का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। शहर के बड़े नालों का पानी ट्रीटमेंट के बाद साफ पानी का उपयोग किया जाएगा, जिससे झाग युक्त पानी दिखने एवं जलकुंभी मिलने की समस्या का शीघ्र स्थायी निदान हो सकेगा। इस दौरान ईई राजेश पद्मवार, सहायक अभियंता विजय मेहरा, उपाभियंत कमाता नागेंद्र उपस्थित थे।


