धमतरी

घंटेभर की झमाझम बारिश, निचली इलाका तरबतर
11-Oct-2022 2:08 PM
घंटेभर की झमाझम बारिश, निचली इलाका तरबतर

अब तक धमतरी तहसील में रिकॉर्ड 1606.3 मिमी बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अक्टूबर।
मानसून की विदाई के पहले जिले में बारिश रुक-रुककर हो रही है। सोमवार की देर शाम करीब घंटे भर की बारिश से शहर का निचली इलाका तरबतर हो गया। जिले के 6 तहसीलों में से सबसे ज्यादा धमतरी में 1606.3 मिमी बारिश हुई है। नेशनल हाइवे में जगह-जगह 2 फीट तक पानी भर गया। इससे घंटे भर तक आवागमन प्रभावित रहा।

जिले में इस साल मानसून खूब मेहरबान रहा। आज की स्थिति में जिले में 1350.8 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जबकि बीते साल की औसत बारिश 1361.8 मिमी रही। अक्टूबर के महीने में मानसून की विदाई की बेला में भी अच्छी बरसात हो रही है।

घंटे भर हुई शहर में तेज बारिश
सोमवार को शाम 6 बजे आसमान में काले घने बादल घिर आए और थोड़ी ही देर में गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। घंटेभर तक रूक-रूककर हुई झमाझम बारिश से शहर के निचले क्षेत्र आमापारा, बनियापारा, रिसाई पारा, रामपुर में जगह-जगह पानी भर गया। गोल बाजार के सामने आमापारा में करीब ढाई फीट तक पानी भर गया। यही हाल नेशनल हाइवे का भी रहा। पुराना मोटर स्टैंड से लेकर पीडी नाला तथा बाम्बे गैरेज के पास 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया था। इससे नेशनल हाइवे में कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बंद रहा।

बारिश एक नजर में
जिले में 1350.8 मिमी बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में 1 इंच बारिश दर्ज हुआ। धमतरी में 1606.3 मिमी, कुरूद 1135.5 मिमी, मगरलोड में 1258.1 मिमी, नगरी में 1412.6 मिमी, भखारा में 1162.7 मिमी, कुकरेल में 1529.4 मिमी बारिश हुई है। 24 घंटे में 63.3 मिमी बारिश धमतरी तहसील में हुई है।


अन्य पोस्ट