धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 सितंबर। राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत बेलरबाहरा में तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मीना बंजारे सदस्य जिला पंचायत धमतरी शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कलेश्वरी मांझी सरपंच ग्राम पंचायत बेलरबाहरा ने की।
विशेष अतिथि के रूप में डीके यादव मनरेगा मेट संघ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़, समस्त पंच गण, ब्रम्हादेव शांडिल्य ग्राम सभा अध्यक्ष बेलरबाहरा, श्री राम शांडिल्य , खामसिंग मांझी, ,कल्याण सिंह, अरविन्द नेताम, सुक्रम साय धुर्वा, छगनसाय धुर्वा, अजीत नेताम, देवबिलास सिन्हा, सुंदर सिन्हा,मोहन सिंह नागेश, नरेश मांझी अध्यक्ष एवं सियान जन राजीव युवा मितान के समस्त सदस्य गण के माध्यम से सभी प्रतिभागी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
राजीव युवा मितान की ओर से विजेता टीम को इनाम वितरण मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के हाथों में प्रदाय किया गया।जिससे ग्राम पंचायत बेलर बाहरा के समस्त खेल प्रतिभागी जनता खुशी जाहिर कर रहे हैं?।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढिय़ा भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा बच्चों, युवा, बूढ़े - जवान के प्रति विलुप्त खेल को जगाने का प्रयास किया है यह सहारनीय पहल है। छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना सराहनीय है। जिस तरह महिला समूह को आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार का मुख्य योगदान रहा।
आज युवा मितान के माध्यम से हर वर्ग को जोडऩे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में अलग ही पहचान बना रहे हैं खेल में विजयी प्रतिभागी को उपर लेवल तक पहुंचने के लिए बधाई देते हुए अपनी बात रखी।
उसी तरह विशेष अतिथि डीके यादव प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भी छत्तीसगढ़ सरकार के ओलंपिक खेल को सहारानीय करते हुए विलुप्त खेल को उजागर करने के लिए जिसके मंशानुरूप आज छत्तीसगढ़ में सभी जिले के भर पंचायतों में राजीव युवा मितान के माध्य्म से खेल करवाए जा रहे हैं। क्षेत्रवासी एवं राजीव युवा मितान के समस्त सदस्यों को बधाई दी।


