धमतरी

कुरुद माहेश्वरी समाज के दूसरी बार अध्यक्ष बने नवल
10-Oct-2022 3:38 PM
कुरुद माहेश्वरी समाज के दूसरी बार अध्यक्ष बने नवल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद,  10 अक्टूबर।
माहेश्वरी समाज कुरूद की बैठक में नये पदाधिकारी चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल को सहराते हुए सबने नवल किशोर केला को दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया।
माहेश्वरी भवन में चुनाव अधिकारी रमेश केला, रामकिशोर केला के रूप में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन समाज के अधिकांश लोगों का मत था कि मौजूदा अध्यक्ष का काम काबिल ए तारीफ है, ऐसे सुलझे हुए शांत स्वभाव के व्यक्ति को ही समाज की अगुवाई करनी चाहिए। रायशुमारी के बाद सर्वसम्मति से नवलकिशोर केला को अगले 3 वर्षों के लिये पुन: अध्यक्ष चुन लिया गया ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने  वरिष्ठजनों से चर्चा कर शंभूप्रसाद राठी को उपाध्यक्ष, विजय केला को सचिव, सुरेशचन्द्र केला कोषाध्यक्ष, हितेन्द्र केला- संगठन मंत्री एवं मुरलीधर केला, रमेश केला, सुरेश केला को संरक्षक बनाया। प्रचार प्रसार- संजय केला, भवन प्रभारी के रूप में भंवरलाल केला, रामकिशोर केला, प्रकाशचंद केला, गोंविद सददानी, दिनेश केला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दूसरी बार अध्यक्ष बने श्री केला ने समाज का आभार जताते हुए सभी को साथ लेकर समाज हित में अच्छा काम करने का भरोसा दिलाया।
 इस अवसर पर बड़े भैया, प्रतीक केला, सौरभ केला, कौशल केला, सुशील केला, श्याम चांडक, आनंद राठी, श्रेयांस केला, महेश केला, पंकज केला आदि उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट