धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अक्टूबर। दिग्गज कांग्रेस नेता व अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू का कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से फूलमाला के साथ स्वागत किया।
कांग्रेस भवन कुरुद में अपने पुराने परिचित कांग्रेसी नेताओं से चर्चा करते हुए श्री साहू ने बताया कि कांग्रेस की नितियों के चलते प्रदेश में इस समय हर वर्ग खुशहाल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। इसी बीच उन्हें किसी कार्यकर्ता ने बताया कि यहां प्रशासन के स्तर पर अधिकारी बात नहीं सुनते तो पड़ोसी विधायक ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रकट किया।
इस अवसर वरिष्ठ काँग्रेसी प्रह्लाद चंद्राकर नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,गीताराम सिन्हा , भरत नहर ,आशीष शर्मा, डुमेश साहू रमेशर साहू ,बसंत साहू, संध्या कश्यप, ,विशाखा साहू , डीलन चन्द्राकर , रमेश पाण्डेय , ईश्वरी-थानेश्वर तारक , राघवेंद्र सोनी ,उत्तम साहू , मनोज अग्रवाल ,रामचन्द्र रतलानी , रविन्द्र साहू , योगेश चंद्राकर ,तुकेश साहू आदि उपस्थित थे।।


