धमतरी

रेत चोरी, 6 हाईवा जब्त
09-Oct-2022 4:07 PM
रेत चोरी, 6 हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अक्टूबर। 
महानदी स्थित सेलदीप में रेत की अवैध चोरी में शामिल 6 हाइवा वाहनों को सडक़ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पकड़ा है। मौके पर पहुंचकर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की। वाहनों को बिरेझर चौकी के सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर की रात ग्रामीणों ने खनिज विभाग और कुरूद-मगरलोड पुलिस को सूचना दी। रात साढ़े 12 बजे मौके पर खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्या, कुरूद टीआई प्रणाली वैद्य और मगरलोड टीआई राजेश जगत पहुंचे और कार्रवाई की। खनिज विभाग ने 6 हाइवा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।

सिहावा चौक में करेंगे चक्काजाम
रात में अवैध रूप से रेत निकासी में लिप्त वाहनों की निगरानी कर रहे सडक़ संघर्ष समिति के दयाराम साहू, अध्यक्ष हीरेन्द्र साहू, रूपचंद साहू, वीरेंद्र साहू, हेमंत चन्द्राकर, ऋषभ देवांगन ने कहा कि शुक्रवार को ही धमतरी एसडीएम ने इस रूट में हैवी वाहनें नहीं चलने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ। प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में संघर्ष समिति जल्द ही अब शहर के सिहावा चौक में चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है। हफ्तेभर बाद विरोध करेंगे।


अन्य पोस्ट