धमतरी

परखंदा के 5 छात्रों का राज्य स्तरीय नेटबॉल में चयन
09-Oct-2022 3:10 PM
परखंदा के 5 छात्रों का राज्य स्तरीय नेटबॉल में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  9 अक्टूबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा के 5 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय नेटबॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

प्राचार्य  हीरा राम साहू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता महासमुंद में 10 से 13 अक्टूबर तक आयोजित है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा के 14 वर्ष नेटबॉल मे शुशीला, योगिता, कृतिका, तृष्णा, निखिल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है ।

शाला परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीत कर आने का आशीर्वाद दिया है।
 


अन्य पोस्ट