धमतरी
घोटगांव में कबड्डी प्रतियोगिता
नगरी: नव जागृति युवा मंडल ग्राम घोटगांव के तत्वावधान में एक दिवसीय कब्बड्डी समापन पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी मुख्य अतिथि में शामिल हुए।
श्री पुजारी ने विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत घोटगांव और युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का मंनोरजन किया।
मोहन पुजारी ने खिलाडिय़ों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल से आपसी प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर गांव में इस प्रकार के खेल आयोजित होने चाहिए, जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती रामेश्वरी ग्राम पंचायत घोटगांव,बेलर भाजपा मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, महामंत्री द्वय राकेश चौबे,मनोहर मानिकपुरी, जनपद सदस्य,कुशल प्रशाद नेताम, कोमल पटेल,रामेश्वर दास मानिकपुरी, श्रवण शेष,नव जागृति युवा मंडल के समस्त पदाधिकारी सहित पूरे ग्रामीण मौजूद थे।


