धमतरी

दंतैल हाथियों ने किसान को कुचल मारा
09-Oct-2022 2:25 PM
 दंतैल हाथियों ने किसान को कुचल मारा

रामसता स्थल पर पहुंचे दो हाथी, भागे ग्रामीण, सडक़ पर दिखा हाथी तो स्कूटी छोड़ भागी नर्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  9 अक्टूबर।
जिले में शनिवार को देर-शाम मवेशी खरीदकर घर ले जा रहे एक किसान को 2 दंतैल हाथियों ने कुचलकर मार डाला। वहीं प्रशिक्षण लेकर वापस लौट रही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सामना हाथियों से हो गई। स्कूटी छोडक़र स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव की ओर जान बचाकर भागी। रामसता कार्यक्रम स्थल पर हाथियों के आने से ग्रामीण व कलाकार भाग निकले। हाथियों से ग्रामीणों में दहशत है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की मांग है कि इन हाथियों को यहां से भगाने वन विभाग कोई उपाय करें, ताकि ग्रामीण स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सके।

धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि किसान महेश दीपक कोहका का रहने वाला था। आठ अक्टूबर को मवेशी खरीदकर लौट रहा था, तभी दंतैल हाथियों ने उस पर हमला कर उसे मार डाला। मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा है।

रामसत्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हाथी
डुबान क्षेत्र के ग्राम बरबांधा में 7 अक्टूबर को हाथी घूमते रहे। रात में कांकेर जिले के देवीनवागांव पहुंच गए। यहां गली में प्रवेश कर गांव में आयोजित रामसत्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सभी लोग वहां से आनन-फानन में भागे। गांव के गलियों में घूमने के बाद हाथी चले गए। वहीं आठ अक्टूबर को दोनों हाथी ग्राम मोंगरागहन में देखे गए है। दो दंतैल हाथियों के आने से डुबान क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। वहीं खेतों में तैयार खरीफ धान फसल को खाकर हाथी फसल खाकर व रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्रामीणों को घरों के अंदर सुरक्षित रहने अलर्ट
इस संबंध में हाथी मॉनिटरिंग दल धमतरी के परिक्षेत्र मोंगरागहन के दल प्रमुख राजेश वर्मा ने बताया कि हाथियों पर नजर रखे हुए। क्षेत्र के बरबांधा, कलारबाहरा, अरौद, पटौद, सिलतरा, उरपुटी, मोंगरी, कांदरी आदि गांवों में गजराज वाहन में बैठकर गांवों में मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को घरों के भीतर सुरक्षित रहने कहा गया है। वन क्षेत्र व सडक़ों पर नहीं जाने अपील की गई है। वहीं हाथियों के दिखने पर जानकारी देने कहा गया है।
 

 


अन्य पोस्ट