धमतरी
ऑल इंडिया लीनेस क्लब ने जेल में कुर्सियां व उपयोगी समान दिए
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 8 अक्टूबर। ऑल इंडिया लीनेस क्लब धमतरी द्वारा जेल में बंद कैदियों को उचित भोजन, आवास, कपड़े, बिस्तर और स्वास्थ्य उपचार प्रदान करने, उनकी उचित देखभाल करने, जेल के अंदर कानून और व्यवस्था बनाए रखना और जेल और कैदियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एवं सबसे बढक़र जेल के अंदर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शुक्रवार को अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एनके डहरिया सहायक जेल अधीक्षक धमतरी और सोमल डेविड एसडीएम कुरूद का सम्मान लीनेस अध्यक्ष जानकी गुप्ता, लीनेस ऊषा गुप्ता, लीनेस कामिनी कौशिक, लीनेस अनीता अग्रवाल, सचिव ज्योति शांडिल्य, कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा जेल में कुर्सियां एवं जेल उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गई।
अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि कैदियों को नकारात्मक भावनाओं जैसे - आघात, अपराध बोध और क्रोध, इन भावनाओं को दूर करने में हम कैदियों की मदद के लिए नियमित सकारात्मक कार्यक्रम करवाते हैं, जब कैदी क्रोध और तनाव से मुक्त हो जाते हैं, उनकी रिहाई पर अपराध में वापस लौटने के बजाय वे समाज में योगदान करने के लिए अधिक उपयुक्त बन जाते हैं।
लीनेस अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने कहा कि क्लब द्वारा जेल में कुर्सिंया, दरी, अलमारी, टीवी के साथ खेल सामग्री प्रदान की जा चुकी है। सदस्यों द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करके कैदियों को आत्म सुधार के लिए प्रेरित करती है।


