धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 अक्टूबर। आरक्षण के मुद्दे को लेकर सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के नेतृत्व में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव से उनके निवास पहुंच सौजन्य भेंट की।अनुसूचित जनजाति के 32 फीसदी आरक्षण को कटौती कर 20 फीसदी करने के संबंध में चर्चा करते हुए छ.ग. के 32 आदिवासी विधायक, 4 सांसद एवं 1 राज्यसभा सांसद एकजुट होकर विधानसभा में अध्यादेश लाने की मांग की गई। श्री मरई ने सभी आदिवासी विधायक एवं सांसदों को कल रायपुर के कंवर समाज भवन, टाटीबंध रायपुर में अति महत्वपूर्ण बैठक में आने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही विधायक से चर्चा करते हुए निवेदन किया गया कि 18 अक्टूबर 2022 को धमतरी जिला के सभी विकासखण्डों मे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन आंदोलन बंद करने में सहयोग करने ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, जयपाल ठाकुर महेश रावटे,उदय नेताम, कमलनारायण ध्रुव, कृष्णा नेताम, प्रमोद कुंजाम, संत नेताम,सुरेन्द्र राज ध्रुव, तिजेन्द्र कुज़ाम,रुपेश ध्रुव, नेताम जी, सुरेश ध्रुव हरख मंडावी, संतोष कुंजाम, नीलु छेदैया, हृदय लाल नाग, खिलेश नेताम सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।


