धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 अक्टूबर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक खंड नगरी के तत्वावधान में विजयादशमी उत्सव, पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरुवार दोपहर 1 बजे स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर से पथ संचलन करते हुए गांधी चौक राजाबाड़ा पहुंची। जहां पर विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन व उद्बोधन कार्यक्रम हुआ। पथ संचलन के दौरान नया बस स्टैंड नगरी में भाजपा युवा मोर्चा व बजरंग चौक नगरी में महिला मोर्चा द्वारा स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता द्वय रविशंकर दुबे, नागेंद्र शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी आराधना शुक्ला, प्रतिमा देवांगन, महामंत्री रामगोपाल साहू, सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी, बेलर मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, सत्यवती नेताम, सुलोचना साहू, हेमलता साहू, विनीता कोठारी, चेलेश्वरी साहू, ललिता साहू उपस्थित थे।


