धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 अक्टूबर। जय माँ शीतला स्टार एलेवन क्रिकेट क्लब चिवर्री के तत्वावधान में पुरुष वर्ग का 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता तथा महिला वर्ग का तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
समापन कार्यक्रम में पहुँची धमतरी भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने सभी टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और आगे और जोर शोर से तैयारी करने को कहा। पुरुष वर्ग के प्रतियोगिता में विजयी हुए बरेठिन बाहरा की टीम, वहीं उपविजेता कोसमी की टीम बनी, वहीं तृतीय पुरस्कार चिवर्री को हासिल हुआ। महिला वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उमरगाँव की टीम को मिला जबकि द्वितीय पुरस्कार चिवर्री को हासिल हुआ व तृतीय पुरस्कार राजपुर और चौथा पुरस्कार अर्जूनी को हासिल हुआ।
कार्यक्रम में सरपंच बिसरु लाल वट्टी, आनंद राम मरकाम, राम गुलाल चक्रधारी, शत्रुघन नेताम, अगघन लाल सोरी, हरीराम यादव, सदारम मंडावी, देवराज नागवंशी, रोहित यादव, जगमोहन मरकाम, देवलाल मंडावी, श्यामा बाई मरकाम, पाविनी देवी पांडे, आशबति पांडे, नरेश नेताम, पूनाऊ राम मंडावी, फगनु राम मंडावी, वरिष्ठजन व ग्रामवासी उपस्थित हुए।-


