धमतरी
नौ कन्याओं से करवाया झूले का उद्घाटन
03-Oct-2022 4:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 3 अक्टूबर। नवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर पंचायत कुरुद अंतर्गत केनाल रोड के पास छोटे बच्चों के लिए झूला लगवा कर वार्ड की नौ कन्याओं से फीता कटवा कर शुभारंभ करवाया गया।
नगर पंचायत सभापति मनीष साहू के पार्षद निधि से तैयार झूला के लोकार्पण से पहले सभापति मनीष साहू ,सीएमओ दीपक खाड़े, जिला विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिन्हा, सन्तोष प्रजापति, लव चंद्राकर, मुकेश कश्यप आदि ने पायल प्रजापति, वंशिका कश्यप, प्रियंका तिवारी, भूमिका यादव, हर्षिता कोयल, पीहु, मनु, आशी आदि कन्याओं का तिलक वंदन कर फीता कटवाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


