धमतरी
बायपास के काम में लगी चैन माउंटेन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
27-Sep-2022 3:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 सितंबर। शहर के अंदर से गुजरे नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के दबाव को कम करने संबलपुर से श्यामतराई तक 11 किमी का बायपास बनाया जा रहा है।
इस काम में लगी चैन माउंटेन मशीन में सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। आग भभकी, तो दमकल टीम को मौके पर बुलाया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्र की मदद ली गई। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। बताया जा रहा है कि चैन माउंटेन मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग पकड़ ली। चालक रमेश यादव ने कूदकर जान बचाई। आसपास करीब 10 गाडिय़ां और खड़ी थी, उन्हें तुरंत हटाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


