धमतरी

डायरिया से बच्ची की मौत, सौ से अधिक अस्पतालों में
24-Sep-2022 4:51 PM
डायरिया से बच्ची की मौत, सौ से अधिक अस्पतालों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 24 सितंबर।
कुरुद जनपद अध्यक्ष के गृह ग्राम मडेली में पांच दिनों से डायरिया फैला हुआ है, जिससे अब तक एक बच्ची की मौत हो गई और सौ से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आज भी हालात का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम ने पाइप लाइन बदलने पीएचई को निर्देश दिया।
 
  कुरूद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मडेली में पिछले पांच दिनों से डायरिया फैला हुआ है। जिसकी वजह से शुक्रवार को 7 वर्षीय महक पिता मुरली यादव की मौत हो गई। डायरिया से पीडि़त 133 ग्रामीणों को सिविल अस्पताल कुरूद, सीएचसी भखारा, पीएचसी कचना में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग निजी अस्पताल एवं कुछ का घरों में इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग कुरुद द्वारा मंडेली के समरसता भवन में कैम्प लगाकर नये मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने बताया कि 19 सितम्बर को भैसबोड़ मार्ग के 4 लोगो में डायरिया के लक्षण नजर आया, जो देखते ही देखते पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया। मैंने यहां स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगवा डॉक्टरों की टीम से गांववासियों का इलाज शुरू करा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को हालात की जानकारी देकर गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया। तब सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने मोर्चा संभाला है।
कुरूद बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न, डॉ. विजय फूलमाली, डॉ. प्रवीण चन्द्राकर, डॉ बंगानी, रोहित पांडे, सहित एनएमए,नर्स, मितानीनें डायरिया नियंत्रित में जुटे हुए हैं।

गांव में डायरिया फैलने की वजह को लेकर प्रशासन का दावा अलग अलग है, स्वास्थ्य विभाग पेयजल पाइप लाइन में नाली का पानी घुसने से संक्रमण फैलने का दावा कर रहा है, लेकिन पीएचई विभाग का कहना है कि पेयजल की जांच में बैक्टीरिया नहीं पाया गया है।

 एसडीएम सोनाल डेविड ने पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति बंद करवा टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था कराई।
नाली के नीचे बिछाई गई नलजल पाइप लाइन को बदलने के नाम पर ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शनिवार को मडेली पहुंचे एसडीएम ने पीएचई अधिकारी पीएस गजेन्द्र को मजबूती के साथ नया पाइप बिछाने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत प्रशासन को पेयजल आपूर्ति स्थल एवं सार्वजनिक स्थानों की गन्दगी को फौरन साफ सफाई कराने की समझाइश दी।

 


अन्य पोस्ट