धमतरी

जैन समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, हृदय, कैंसर, गैस्ट्रोलॉजी का हुआ प्राथमिक इलाज
18-Sep-2022 3:54 PM
जैन समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, हृदय, कैंसर, गैस्ट्रोलॉजी का हुआ प्राथमिक इलाज

धनकेशरी मंगल भवन में आयोजित हुआ शिविर, न्यूरो, स्कीन, हड्डी व स्त्री रोग विशेषज्ञों ने दी सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 सितंबर।
सकल जैन श्रीसंघ धमतरी द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन धनकेशरी मंगल भवन में किया। जहां ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश जैन, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. यशवंत कश्यप, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ राजेश सिद्धा, गैस्ट्रोलॉजी डा. अभिषेक जैन, साथ ही धमतरी के डा. अक्षय बैद न्यूरो सर्जन, ऑर्थो डॉ संगम जैन, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. अदिति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा जैन ने मरीजों का प्राथमिक इलाज किया।

स्वास्थ्य शिविर शाम 4 बजे तक चला। डाक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरत अनुसार दवा दी। रात 8 बजे जैन समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ। इसमें 10वीं, 12वीं, कॉलेज व सीए, इंजीनियर, डॉक्टर आदि योग्यता प्राप्त लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉक्टरों का समाजजनों ने किया सम्मान स्वास्थ्य शिविर शुरू होने के पूर्व डाक्टरों का समाजजनों द्वारा पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष सतीश नाहर, नीरज नाहर, सुरेश गोलछा, राजेश गोलछा, राजमल राखेचा, अशोक पारख, भवंरलाल छाजेड़, ज्ञानचंद छाजेड़, पारस पारख, अंकित बंगानी, कुशल चोपड़ा, निशांत बोहरा, विनय गोलछा, दिलीप बडज़ात्या, खेमचंद गोलछा, रमेश गोलछा, नेहरु पारख, लक्की संकलेचा, विजय दुग्गड़, पारस मल गोलछा, सुशीला नाहर,नीतु दुग्गड़, इंदु गोलछा, श्वेता लोढ़ा, सरिता राखेचा, रेखा गोलछा सहित समाजजन मौजूद थे।

जिला अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर, 166 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, 200 का था लक्ष्य  
जिला अस्पताल धमतरी में शनिवार को रक्तदान शिविर किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 200 यूनिट खून जुटाने का लक्ष्य रखा था। इसमें 166 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ सीएमएचओ डा डीके तुर्रे ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति होती है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी प्रकार का शारीरिक कमजोरी नहीं होती। प्रत्येक 3 माह में स्वस्थ व्यक्ति द्वारा रक्तदान किया जा सकता है। सिंधी समाज अध्यक्ष महेश रोहरा, समाजसेवी व प्राचार्य अशोक पवार, कांग्रेस नेता आनंद पवार, हरख जैन, आकाश गिरी गोस्वामी, गुड्डा रजक, सिविल सर्जन डा. यूएल कौशिक, आरएमओ डा. राकेश सोनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. जेएस खालसा, डा. कृतिका चटर्जी सहित सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व वॉलंटियर्स मौजूद थे।


अन्य पोस्ट