धमतरी

47 स्कूल, कॉलेज में हुई टीईटी की परीक्षा, शिक्षक बनने 25859 परीक्षार्थी थे पंजीकृत
18-Sep-2022 3:38 PM
47 स्कूल, कॉलेज में हुई टीईटी की परीक्षा, शिक्षक बनने 25859 परीक्षार्थी थे पंजीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 सितंबर।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल आज सुबह व दोपहर को 2 अलग-अलग पाली में शिक्षक पात्रता परीक्षा ली। यह परीक्षा धमतरी शहर व आसपास के 47 स्कूल, कॉलेजों में हुई।
प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 बजे तक हुई, इसमें प्राइमरी स्कूल शिक्षक बनने के लिए फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पॉली में दोपहर 2 से शाम 4:45 बजे तक 42 केन्द्रों परीक्षा हुई। इसमें मिडिल स्कूल में शिक्षक बनने के लिए फार्म भरने वाले परीक्षार्थी परीक्षा दिए। दोनों पॉलियों के लिए परीक्षार्थियों को अलग-अलग प्रवेश पत्र मिला था, जिसे केंद्र के बाहर दिखाने के बाद ही क्लास रूम में बैठने की अनुमति मिली।  नकल रोकने ब्लॉक व जिला स्तर पर उडऩदस्ता भी बनाए थे, जो केंद्रों में जाकर नकलचियों पर नजर रखे।

संयुक्त कलेक्टर नोडल अधिकारी?
जानकारी के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 हजार 859 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें प्रथम पाली में 13 हजार 546 व द्वितीय पाली में 12 हजार 313 परीक्षार्थी हैं। निर्देश के बावजूद कई परीक्षार्थी मूल दस्तावेज के साथ स्कूल नहीं आए, जिन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिला, क्योंकि फोटो कॉपी मान्य नहीं की गई थी।

परीक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर आरके कृपाल थे, जबकि समन्वयक पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे हैं। जिला प्रशासन ने उडऩदस्ता बनाया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी केंद्रों में पुलिस अधिकारी, जवान तैनात रही।
 


अन्य पोस्ट