धमतरी

निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षाधिकारी को बताई समस्या
17-Sep-2022 4:52 PM
निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षाधिकारी को बताई समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 सितंबर।
निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ ने शिक्षाधिकारी के संग बैठक कर आरटीआई सहित विभिन्न बिन्दुओं पर हो रही परेशानी का हल ढुंढने का प्रयास किया।

शुक्रवार को एजे स्कूल कुरुद में निजी स्कूल संचालकों की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा तय की गई। सभी ने निर्णय लिया  कि दिसम्बर महीने में निजी विद्यालय संघ द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। 
बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एफएम कोया से चर्चा करते हुए संचालकों अपनी विभिन्न लंबित समस्याएं गिनाते हुए समय रहते उनका निराकरण करने का आग्रह किया। जिस पर बीईओ ने सभी की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने  का भरोसा दिलाया।

आपसी बैठक में निजी स्कूल के कर्ताधर्ताओं ने आरटीआई में आ रही दिक्कतों और अन्य समस्या सुलझाने के लिए संघ की लगातार बैठक होते रहने पर जोर दिया, ताकि संचालको को अपनी समस्याओं को खुलकर रखने का अवसर मिल सके। इस बीच रमेश साहू को विद्यालय संचालक संघ का सचिव चुना गया। इस अवसर पर मनोज चंद्राकर, जेके साहू, देवा साहू, महेश केला, एसएन पांडा, डीएल यादव, रमेश साहू , हितेंद्र साहू, उमेश, राकेश साहू, विनोद साहू आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट