धमतरी
कुरुद, 17 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला नावागांव- उमरदा में संकुल स्तरीय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बिदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्रधान पाठक नकुल राम साहू ने अपने शैक्षणिक कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए बताया कि हम शिक्षकों के कंधों पर देश की भावी पीढ़ी तैयार करने का दायित्व होता है, इसलिए हमें लगन और समर्पण के साथ अपने विधार्थियों को शिक्षा देकर देश और समाज के प्रति उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ा एक जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना चाहिए। सरपंच टिकेश साहू, बीईओ एफएम कोया, संकुल प्राचार्य हीरालाल साहू, प्रधान पाठक तिलक राम ध्रुव ने शाल श्रीफल और प्रतिक चिन्ह भेंटकर सेवा निवृत प्रधान पाठक श्री साहू को सम्मानित कर बिदाई दी। इस मौके पर नवागांव, उमरदा, गाड़ाडीह, परखंदा के शिक्षक एवं विधार्थी उपस्थित थे।


