धमतरी

सर्द-गर्म मौसम ने बच्चों की सेहत पर असर, निमोनिया से पीडि़त
15-Sep-2022 4:20 PM
सर्द-गर्म मौसम ने बच्चों की सेहत पर  असर, निमोनिया से पीडि़त

रोजाना सैकड़ों आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 सितंबर। 
सर्द-गर्म मौसम बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। बच्चे वायरल फीवर समेत सर्दी, खांसी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अधिकांश बच्चे निमोनिया से पीडि़त हो रहे हैं। जिला अस्पताल में शून्य से लेकर 12 वर्ष तक के करीब 80 से अधिक बच्चे निमोनिया से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी धीरे-धीरे स्वस्थ हो गए है, लेकिन बच्चों की तबियत बिगडऩे से पालकों की चिंता भी बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार धमतरी जिला अस्पताल में पिछले साल दिसंबर माह तक की स्थिति में करीब 60 बच्चे निमोनिया से पीडि़त होकर इलाज के लिए भर्ती हुए थे, लेकिन इस साल मौसम की मार के चलते यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक की स्थिति में करीब 80 बच्चे निमोनिया से पीडि़त हुए हैं, हालांकि पर्याप्त दवा और डाक्टरों की सतर्कता के चलते बच्चे स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं।

निमोनिया से पीडि़त बच्चे का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची रोहिणी पटेल, गायत्री निर्मलकर, अनामिका ध्रुव, सुशीला नेताम ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आए थे। यहां 8 से 10 दिन के ट्रीटमेंट के बाद बच्चे की सेहत में सुधार हुआ है। वर्तमान में बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है।

इसलिए फैल रहा निमोनिया
सर्द-गर्म मौसम में वायरल फीवर समेत अन्य संक्रामक वायरस तेजी से फैलता है। बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में वायरस के संपर्क में आते ही बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से पहले पीडि़त होते हैं।

वायरल फीवर  के बढ़े मरीज
डॉक्टरों की मानें तो सर्द-गर्म वातावरण वायरल प्रकोप का मुख्य कारण है। इससे बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। धूल वाले क्षेत्रों में मास्क या कपड़ा बांधकर निकलना चाहिए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सब्जियों को 2-3 बार धोकर उपयोग में लाना चाहिए। अस्पताल में भर्ती गोमती साहू, देवकी ध्रुव, गोपेश्वरी ध्रुव ने बताया कि पिछले 4 दिनों से बुखार और दस्त की शिकायत थी। यहां भर्ती होने के बाद थोड़ी राहत मिली है।
 


अन्य पोस्ट