धमतरी

गणेश विसर्जन झांकी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
14-Sep-2022 5:03 PM
गणेश विसर्जन झांकी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 सितंबर।
कुरुद में शुक्रवार की रात निकाली गई गणेश विसर्जन झांकियों के लिए पुराना बाजार में सांस्कृतिक धरोहर मंच एवं बोलबंम समिति ने स्वागत मंच बनाया था। इन्हीं में से एक ने विसर्जन झांकी पुरस्कार की घोषणा की है।
विगत ढेड़ दसक से अधिक समय से विसर्जन झांकियों का सम्मान करते आ रही बोलबम समिति अध्यक्ष भानु चंद्राकर बताया कि विवाद से बचने पिछले कुछ सालों से विजेता उपविजेता घोषित करना बंद कर दिया है। इसकी जगह मंच से सभी झांकियों पर पुष्प वर्षा कर समिति पदाधिकारियों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने का काम समिति द्वारा किया जाता है।

इस बार नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के संरक्षण एवं योगेश कुर्मी के संयोजकत्व में बनी सांस्कृतिक धरोहर मंच ने विसर्जन झांकियों का मंच से सम्मान भी किया और अब पब्लिक ओपिनियन के आधार पर 19 में से 3 झांकियों विजेता घोषित किया है। मंच से जुड़ें योगेश गुरुजी ने बताया कि हमने झांकी का उद्देश्य, तकनीकी मूवमेंट, विद्युत सजावट, साउंड-धुमाल-डीजे एवं अनुशासन इन पांच बिन्दुओं के आधार पर जनता की राय और इसके जानकार लोगों से सलाह मशविरा कर तीन झांकियों का चयन किया है। जिसमें दानदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगद राशि एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किया जायेगा।

घोषित परिणाम के अनुसार गणपति विसर्जन झांकी प्रतियोगिता 2022 में प्रथम स्थान पर भारत माता युवा संगठन गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड की झांकी रही जिन्हें 11111रुपये नकद एवं प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान पर नवदिव्य मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति गांधी चौक कुरुद रही जिन्हे 7777 रुपए नकद एवं प्रतीक चिन्ह, इसी तरह तीसरे स्थान पर युवा स्टार गणेशोत्सव समिति नया बाजार कुरुद रही जिन्हें  5555 रुपए नकद एवं प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।  शिवशक्ति गणेशोत्सव समिति बैगा पारा को आकर्षक गणेश प्रतिमा के लिए 3333 रुपए नकद एवं प्रतीक चिन्ह व आकर्षक मंच के लिए  संजय नगर को 5100 रुपए नकद एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट