धमतरी
हिरण के बच्चे को आवारा कुत्ते ने नोंचा, पुलिस ने बचाया
14-Sep-2022 4:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 14 सितंबर। रिहायशी इलाके में आए हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच लिया। हिरण खून से लथपथ घायल अवस्था में जान बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हिरण के बच्चे पर खल्लारी थाना के पुलिस की नजर पड़ी तो हिरण की जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को शाम करीब 5 बजे आवारा कुत्ते समूह में हिरण के बच्चे को दौड़ा रहे थे। खल्लारी टीआई गेंदलाल साहू, एएसआई जगदीश सोनवानी सहित अन्य पुलिस जवान पेट्रोलिंग पर थे। उनकी नजर खून से लथपथ हिरण के बच्चे पर पड़ी। पत्थर व डंडे से आवारा कुत्तों को डराकर भगाया। इसके बाद खल्लारी कैंप लेकर आए। रेंजर बीएस राजपूत को सुरक्षित दिया। हिरण के बच्चे का इलाज कराया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


