धमतरी

विद्यार्थियों ने बनाए सडक़ हादसे रोकने, डाटा ट्रांसफर व प्रदूषण मुक्त शहर बनाने मॉडल, 105 में से 21 श्रेष्ठ चुने गए
14-Sep-2022 3:06 PM
विद्यार्थियों ने बनाए सडक़ हादसे रोकने, डाटा ट्रांसफर व प्रदूषण मुक्त शहर बनाने मॉडल, 105 में से 21 श्रेष्ठ चुने गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 सितंबर।
कोरोना काल के 2 साल बाद जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में 2 दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। 12 व 13 सितंबर को कराई इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के 23 स्कूल के 120 विद्यार्थी शामिल हुए। 105 मॉडल का प्रदर्शन किया। एनसीईआरटी द्वारा बताई गई ‘टेक्नोलॉजी एंड टॉय’ थीम पर यह प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने लाइट से डाटा ट्रांसफर, शहर को कैसे प्रदूषण मुक्त करने, गणित को खेल के मध्यम से समझने, स्वास्थ्य व स्वच्छता, पर्यावरण और मौसम परिवर्तन एवं सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए यातायात के मॉडल बनाए थे। प्रदर्शित किए। 21 श्रेष्ठ माडल निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए। यह मध्यप्रदेश के नवोदय विद्यालय सागर में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। श्रेष्ठ मॉडल का प्रदर्शन किए प्रतिभागियों व विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

छग के 14 व ओडिशा 9 स्कूल ने किया मॉडल का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ से धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, रायपुर, गरियाबंद, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव और ओडिशा से नवरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहंड़ी, बलांगीर, बरगढ़, संबलपुर, सोनेपुर, झारसुगुडा व सुंदरगढ़ के 23 स्कूल के 120 विद्यार्थियों ने 105 मॉडल का प्रदर्शन किया था।

निर्णायक मंडल में 7 शिक्षक हुए शामिल विद्यार्थियों ने अपनी सोच के जरिए आकर्षक व उपयोगी मॉडल बनाए। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुनने 7 शिक्षकों को शामिल किया। इनमें गुरु घासीदास कॉलेज कुरूद के विज्ञान के 3 व्याख्याता चित्रमणि, विजय, डॉ. विक्रम, केसीपीएस कुरूद के प्राचार्य देवलाल यादव, शिक्षक गौरव, डीपीएस धमतरी के शिक्षक सतप्रीत सिंह, संगीता सेन शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट