धमतरी

चौपाटी में ग्राहकी नहीं, कारोबारियों में आक्रोश, कलेक्टर से शिकायत
13-Sep-2022 3:39 PM
चौपाटी में ग्राहकी नहीं, कारोबारियों  में आक्रोश, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 सितंबर । 
नगर निगम ने मकई तालाब के किनारे चौपाटी तो बना दिया, लेकिन ग्राहकी के अभाव में व्यवसायियों को भरण-पोषण की चिंता सता रही है। रोजाना शाम को ठेला व्यवसयियों को कच्चा माल व्यर्थ फेंकना पड़ रहा है। आक्रोशित व्यापारी कलेक्टर पीएस एल्मा से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।

चौपाटी के व्यवसायी दिनेश गुप्ता, हेमंत साहू, नंदू कुमार साहू ने बताया कि वे सभी गोल बाजार से लेकर घड़ी तक सडक़ किनारे चलित ठेका लगाकर चाट, गुपचुप, भेल, दाबेली, बड़ा-समोसा का व्यवसाय करते थे। इसी से उसका गुजारा चलता हैं, लेकिन उन्हें यहां से हटाकर मकई गार्डन चौपाटी ला दिया गया। महापौर और कलेक्टर ने चौपाटी में पानी, बिजली और सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आसपास दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते चौपाटी के प्रति लोगों मोह भंग होने लगा है।

चौपाटी स्थापना के बाद प्रशासनिक उपेक्षा
किशन कुमार, केसर सिंह राठौड़, केदारनाथ साहू ने कहा है कि शुरू से ही चौपाटी स्थापना के बाद यह प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो गया। व्यवसायियों को किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराने के कारण उनमें भी रोष हैं। चौपाटी तक ग्राहकों के नहीं पहुंचने से उनका कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया हैं। आज स्थिति यह बन गई है कि लोगों को सामान का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा हैं। खुद की रोजी निकालना तो दूर की बात है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हो रहा नुकसान
व्यवसायी मुकेश साहू, गणपत लोहार, रामेश्वर लाल शर्मा, आदर्श कोसरे ने कहा कि चौपाटी के अधिकांश व्यवसायी सेठ साहूकारों से उधार लेकर सामान खरीदते हैं, जिन्हें अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। असामाजिक तत्व रोज रात में उनकी ठेला को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तोडफ़ोड़ किया जा रहा हैं। ऐसे में चौपाटी से अच्छा उन्हें सडक़ों में स्वतंत्र रूप से घूम-घूमकर व्यवसाय करने की छूट प्रदान किया जाए।
 


अन्य पोस्ट