धमतरी
समरसता मचान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान
13-Sep-2022 3:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 13 सितंबर। समरसता मचान धमतरी द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह समुदायिक भवन धमतरी में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 200 शिक्षकों, पीटीआई एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित सेना के जवान का सम्मान किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक थी। विशिष्ट अतिथि महापौर विजय देवांगन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना थे।छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ राजकीय गीत की प्रस्तुति की गई। छत्तीसगढ़ लोककला के अनुरूप मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा की गई। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न रचनात्मक कार्यों को संचालित करने वाले शिक्षक समाज का सम्मान करना है। जिसके अंतर्गत 200 से भी अधिक शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


