धमतरी

विसर्जन झांकी ने लोगों का दिल जीता
13-Sep-2022 2:58 PM
विसर्जन झांकी ने लोगों का दिल जीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी,  13 सितंबर। नगर में रविवार को गणेश विसर्जन व झांकी निकाली गई। गणेश विसर्जन झांकियों का आकर्षण व मनभावन रूप ने उपस्थित जनसमुदाय का दिल जीत लिया नगरी नगर के मुख्य मार्ग में विराजित गणेश समिति द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  श्री गणेश जी की फुल कृपा महोत्सव सम्राट गणेश उत्सव समिति वाधवानी गणेश उत्सव व सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर गणेश उत्सव समिति द्वारा नगर में डीजे व धुमाल के मधुर धून में निकली झांकी में नाचते झूमते भक्तों ने आकर्षण का रंग भर दिया आकर्षक लाइट बेहतरीन बैकग्राउंड व आतिशबाजी से घंटो मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ जुटी रही राजा बाड़ा से लेकर बस स्टैंड तक सडक़ के दोनों और नगर के लोग झांकी देखने डटे रहे शाम 6:00 बजे से निकली विसर्जन शोभा यात्रा रात्रि 11:00 बजे नगर के गुढिय़ारी तालाब मे पहुंची जहां विघ्नहर्ता को विसर्जन कर उन्हें विदाई दी गई।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में बलजीत छाबड़ा प्रेमजीत छाबड़ा,अनिल वाधवानी, प्रेमप्रकाश वाधवानी,विकास सोनी, सौरभ नाग, तरुण साहू, रोशन साहू, मुकेश संचेती, लालू राम यादव, कार्तिक निषाद, मन्नू लाल निषाद, संजय सोनी, मिथिलेश निषाद, मंगल निषाद, द्रविड़ नाग, संदीप निषाद, प्रदीप निषाद, निखिल नेताम, रूपेश साहू, यश साहू सहभागी बने।


अन्य पोस्ट