धमतरी
विधायक डॉ.लक्ष्मी के प्रयासों से स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 सितंबर। काफी दिनों से सिहावा विधानसभा के ग्राम बरबाँधा के बांध से 20 ग्रामों के किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिलता था लेकिन विगत वर्ष से बांध का वाल(फाल)टूट जाने से आसपास के किसानों को काफी नुकसान हो रहा था बरसात में रेत के बोरियों से बहाव को रोका जाता था एवं विगत कई वर्षों से विकासखण्ड नगरी सिलयारी नदी पर डायवर्शन वियर एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण की मांग कुकरेल क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी।
इस सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री से मांग के लिए आवेदन किया साथ ही विधानसभा सत्र में प्रश्न ध्यानाकर्षण भी लगाया अंतत:विधायक के अथक प्रयास से विकासखंड नगरी के बरबाँधा जलाशय के बांध एवम नहरों के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्य हेतु लागत राशि 1480 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
साथ ही विकासखण्ड नगरी सिलयारी नदी पर डायवर्शन वियर एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण हेतु 7393.57 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति नबार्ड से प्रदान हुई है।
ज्ञात हो कि विकासखंड नगरी के बरबाँधा जलाशय के बांध एवम नहरों के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्य से लगभग 425 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है एवं विकासखण्ड नगरी सिलयारी नदी पर डायवर्शन वियर एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण से 1940 हेक्टेयर खरीफ फसल में सिंचाई प्रस्तावित है।
इन सभी योजनाओं से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होने से किसानों एवं क्षेत्रवासियों मे हर्ष व्याप्त है।


