धमतरी

सामतरा में राजीव युवा मितान क्लब ने कराया खेल स्पर्धा का आयोजन
11-Sep-2022 3:49 PM
सामतरा में राजीव युवा मितान क्लब ने कराया खेल स्पर्धा का आयोजन

छत्तीसगढ़ संवादाता

 

नगरी, 11 सितंबर। ब्लाक मुख्यालय नगरी के समीपस्थ ग्राम सामतरा में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत गोरेगांव के तत्वावधान में एक दिवसीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण अध्यक्ष हरक राम कश्यप, अध्यक्षता दीनदयाल सोम, विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व सरपंच कन्हैया लाल नाग, दिनेश चिंडा, सुकनाथ राम ठाकुर, इंदु बाई चिंडा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयदेव यदुराज ने किया। 

इस खेल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल कबड्डी,मटका फोड़, कुर्सी दौड़, रस्सा खीच,फुगड़ी, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ प्रतियोगिता हुआ। खेल में बच्चे,युवा साथी, महिलाएं तथा गांव के ग्रामीणों के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ।

आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने खेल कूद का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब गोरेगांव के अध्यक्ष श्री जातेश सोन, उपाध्यक्ष जयदेव यदुराज,सचिव हरेंद्र चिंडा, कोषाध्यक्ष अनिल कश्यप, त्रिलोक ध्रुव,महादेव सोम, लोमस मरकाम थानेश्वर, शैलेंद मरकाम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट