धमतरी

रायपुर जोन सुपर सेवन क्रिकेट टीम का चयन
10-Sep-2022 4:13 PM
रायपुर जोन सुपर सेवन क्रिकेट टीम का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 सितंबर।
संभाग स्तरीय एक दिवसीय सुपर सेवन क्रिकेट चयन प्रतियोगिता का आयोजन सिंचाई विभाग ग्राउंड रुद्री में हुआ। जिसके अंतर्गत अंडर-19 बालक वर्ग में बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर और धमतरी की टीमों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में महासमुंद, धमतरी व रायपुर की खिलाड़ी सम्मिलित हुए। इन टीमों में से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन 11 अक्टूबर को अम्बिकापुर में आयोजित राज्य ेस्तरीय सुपर सेवन क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु किया जाना है। खिलाडिय़ों के व्यक्तिगत प्रदर्शन व खेल कौशल के आधार पर उनका चयन रायपुर जोन की टीम में होना है, चूंकि सुपर सेवन क्रिकेट फार्मेट में सभी प्लेइंग सेवन को बॉलिंग-बैटिंग करना होता है इसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह फार्मेट आलराउंडरों का है।

प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य बी मैथ्यू ने कहा कि गर्ल्स क्रिकेट में धमतरी की खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में एक अलग ही मुक़ाम हासिल किया है, जिसमें धमतरी से ज्योति रजक, कीर्ति निषाद ने स्कूल गेम्स के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता, तो छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के सबसे बड़े प्लेटफार्म सीएससीएस की महिला टीम में सुभाषिनी निषाद (बैटिंग), रामिनी यादव (बॉलिंग) व भारती ध्रुव (लेफ्ट हैंड ऑलराउंडर) ने टीम में चयनित होकर धमतरी गर्ल्स क्रिकेट को गौरवान्वित किया। शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी की ये खिलाड़ी जिले के नए गर्ल्स खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा बन रहीं हैं।

12-12 खिलाडिय़ों का चयन
संभाग स्तरीय सुपर सेवन क्रिकेट चयन प्रतियोगिता में 12-12 खिलाडिय़ों का चयन होना है, इस प्रतियोगिता में उपस्थित प्रभारी डीएसओ हरीश देवांगन, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सीएम टेम्बुलकर, राकेश प्रधान, प्रदीप सिन्हा ने विधिवत खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ किया। मैच के अंपायर के रूप में भानुप्रताप सिन्हा, परमेश्वर ध्रुव, लोकेश टंडन, आर गोस्वामी रहे। प्रतियोगिता के दौरान सहसंयोजक जेपी देव व्यायाम, शिक्षक हरीश भुआर्य, योगेंद्र साहू, गोपेश साहू, धनलक्ष्मी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट