धमतरी

अब 10 रु.में होगा डायलिसिस, सेंटर 12 से शुरू
10-Sep-2022 4:11 PM
अब 10 रु.में होगा डायलिसिस, सेंटर 12 से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 सितंबर।
किडनी के मरीजों को अब जिला अस्पताल में महज 10 रुपए में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। मशीन को इंस्टॉल करने के बाद इसका ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। बाहर से जाकर महंगे इलाज कराने वाले मरीजों को अब बड़ी राहत मिलेगी। 12 सितंबर को कलेक्टर पीएस एल्मा विधिवत इसका फीता काटकर शुभारंभ करेंगे।

225 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल में लंबे समय से किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा की मांग की जा रही थी। गत दिनों शहर पहुंचे मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी यह मांग पुरजोर ढंग से रखा गया, जिसके बाद भूपेश सरकार ने जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई है। शुक्रवार को इस बहुप्रतीक्षित डायलिसिस सेंटर का सिविल सर्जन डा. यूएल कौशिक, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. संजय वानखेड़े, डा.आभा हिशीकर, आरएमओ डा. राकेश सोनी, डा. ए नसीम, डा. कृतिका, डा. राकेश थापा आदि विशेषज्ञ डाक्टरों की उपस्थिति में डायलिसिस का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। यह ट्रायल सेहरा डबरी निवासी एक मरीज को डायलिसिस कर किया गया। बड़े अस्पतालों में एक मरीज को डायलिसिस कराने में 1500 से 2000 रुपए खर्च आता है, जो यहां महज 10 रुपए की ओपीडी पर्ची में हो जाएगा। यहां पीडि़त मरीजों का प्रति सप्ताह 3 हजार रुपए बचेंगे।

4 घंटे में होगा डायलिसिस
संजीवनी एस्काग कंपनी के अजय कुमार सिंह ने बताया कि डायलिसिस की प्रक्रिया चार घंटे की होती है, जिसमें आर्टिफिशियल किडनी से ब्लड निकाल कर फिर से शरीर में डाला जाता है। खून वैन से होकर के मशीन में जाता है, जहां से वह शुद्ध होकर वापस आएगी।  
 


अन्य पोस्ट