धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 10 सितंबर। प्रभु श्रीराम नाम का गुणगान हमें भवसागर पार करा देता है। उनकी कृपा दृष्टि से हमारा मानवीय जीवन सफल हो जाता है। गांव में भगवान श्रीराम की कथाओं को झांकी एवं रामधुनी के माध्यम परोसने का काम सराहनीय है, उक्त बातें जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कही।
कुरूद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी, चिरपोटी में आयोजित रामधुनी के समापन कार्यक्रम में शिरकत कर जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने बताया कि इन दिनों गांवों में विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। जिससे क्षेत्र धर्ममय हो गया है। रामधुनी, रामसत्ता, मानसगान सहित अन्य आयोजनों में लोगों की भागीदारी देखते ही बन रही है। इन आयोजनों में स्थानीय कलाकारों के साथ ही साथ अन्य जिलों के कलाकार पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्यातिथि श्रीमती चन्द्राकर ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए सब के जीवन में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर चन्द्रप्रकाश देवांगन, योगेश साहू, इंदल साहू, शोभाराम साहू, रेखा बाई साहू, गणेश यादव, रोशन चन्द्राकर, लोकेश्वर साहू, पवन साहू, गोपाल यादव , दशरथ पाल, भागीरथी साहू, नोहरु पाल, सत्यप्रकाश साहू, उत्तम साहू, सियाराम साहू, चतुर राम साहू, नकुलराम, ढालूराम, खिलेंद्र साहू, प्रेमलाल, रविकुमार , युवराज साहू, योगेश्वर ध्रुव, चुम्मन साहू, डोमिन बाई , राजेश्वरी बाई डोमेश साहू, रवि यादव, फिनेश साहू, संतोष निषाद जितेंद्र साहू, यादराम, सन्मुख यशवंत , थानुराम , पीताम्बर, हारिक ,उदय ,निषाद , अरुण भिस्मप्रताप आदि उपस्थित थे।


