धमतरी
‘गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ किया विसर्जन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 सितंबर। 11 दिवससीय गणेशोत्सव पर्व का आज समापन हो गया। अनंत चतुर्दशी का पर्व 2 अति विशेष संयोग में मनाया गया। शुक्रवार को गणेश पंडालों में विधि-विधान के साथ हवन-पूजन और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। शनिवार को विघ्नहर्ता को विदाई दी गई। जगह-जगह गणेश उत्सव समितियों सहित घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय रहा।
विसर्जन के लिए तालाबों में टीम तैनात
गणेश विसर्जन को लेकर एएसपी मेघा टेंभूरकर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन की टीम ने अपनी तैयारी पूरी कर लिया है। निगम आयुक्त विनय पोयाम ने बताया कि भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओं को बनियापारा तालाब, शीतला तालाब और आमा तालाब में विसर्जन की व्यवस्था की गई है। निगम की टीम ने पंडाल सजाकर रखा है। यहां छोटी प्रतिमाओं को एकत्रित कर एक साथ उन्हें तालाब में विसर्जित किया जाएगा। हालांकि शुक्रवार को भी प्रतिमाएं विसर्जित की गई।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर के प्राचीन श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में अलसुबह विशेष अनुष्ठान हुआ। पंडित होमन प्रसाद शास्त्री ने बताया कि भगवान की आरती के बाद मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया। देर शाम श्री सिद्धि विनायक गणपति और माता रिद्धि-सिद्धी की महाआरती की गई।
एसपी ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को देर-शाम एसपी प्रशांत ठाकुर ने गणेश विसर्जन के मद्देनजर रूट चार्ट एवं विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गणेशोत्सव समितियों के सदस्यों को शांतिपूर्ण ढंग से गणेश विसर्जन करने की अपील की। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत अपने मातहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।


