धमतरी

फुटहामुडा सेडम डैम के पास दिखा तेंदुआ, गांवों में दहशत
10-Sep-2022 3:10 PM
फुटहामुडा सेडम डैम के पास दिखा तेंदुआ, गांवों में दहशत

छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 10 सितंबर। 
फुटहामुड़ा सेडल डैम के पास तेंदुआ दिखने ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन और सिंचाई विभाग ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

सिंचाई विभाग की टीम ईई एके पालडिय़ा की अगुवाई में बांध क्षेत्र का निरीक्षण में निकला था। टीम में एसडीओ डीएस कुंजाम, आरएल देव, एलएल देवांगन, प्रेमेश सिन्हा आदि अधिकारी शामिल थे। यह टीम बांध क्षेत्र में रूक-रूककर निरीक्षण कर रही थी, तभी गंगरेल और फुटहामुड़ा सेडल डेम के बीच अधिकारियों की वाहनों के बीच से तेंदुआ क्रॉस किया। इसके बाद सडक़ किनारे झाडिय़ों की ओट में छुप गया। अधिकारियों की टीम आगे बढऩे के बाद फिर से वापस आई, तब भी तेंदुआ झाडिय़ों में ही छुपा रहा। इस पर निरीक्षण टीम ने उसका वीडियो फुटेज और फोटो क्लिक भी की। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर से भाग निकला।

फुटहामुडा सेडल डेम के पास तेंदुआ निकलने के बाद इस गांव के साथ ही समीपस्थ बरारी, कोटाभर्री, अछोटा, माकरदोना गांव में लोग दहशत में आ गए। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है।
 


अन्य पोस्ट