धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 सितंबर। कृषि उपज मंडी प्रांगण कुरुद में शेणड्रीशॉप का भूमिपूजन एवं चौकीदार कक्ष का लोकार्पण जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू के करकमलों से किया गया।
पुराना मंडी प्रांगण में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री लोहाना ने कहा कि कुरुद बड़ी मंडी है यहां किसानों को हर तरह की सुविधा मिले इस बात का ध्यान हमें रखना होगा। मंडी अध्यक्ष नीलम ने बताया कि जब से मैंने अध्यक्ष का पद सम्हाला है तब से यही कोशिश हो रही है कि अन्नदाताओं को उनका सम्मान मिले। मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को गढऩे का काम किया जा रहा है। ताकि कोई भी वर्ग विकास से अछूता न रहे। आभार सचिव राजकुमार रात्रे ने व्यक्त किया।
इस दौरान बिसौहा साहू, लीना कोसरे, विशाखा साहू, कोमल सिन्हा, हितेंद्र केला, आशीष शर्मा, मंजु साहू, ईश्वरी तारक, रमेशर साहू ,बसंत साहू, डुमेश साहू, उत्तम साहू, थानेश्वर तारक, चंद्रप्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, रिजवान रिजवी, योगेश साहू, मनोज अग्रवाल, मनोज भतपहरी, पुरनेन्द्र साहू, लव चन्द्राकर, चंद्रप्रकाश देवांगन, बसंत साहू, जयंत गोस्वामी, उमाशंकर साहू, मुकेश कश्यप्, सेवक तारक, उदय, नेतराम साहू, जितेंद्र, पंकज जोशी, सन्तोष प्रजापति, उमेश, योगेश, पप्पू शर्मा, सोहन कश्यप आदि उपस्थित थे।


