धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 सितंबर। गणेश उत्सव पर श्री गणेश जी की फुल कृपा महोत्सव परिवार द्वारा नगरी नगर में सजाई गई झांकी जिसमें लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर श्री हनुमान भगवान द्वारा संजीवनी बूटी के रूप में पूरे पहाड़ को उठाकर लाने का दृश्य,नगर के भक्तगण दर्शन लाभ लेने पहुंचने लगे हैं गौरतलब है कि धर्म की नगरी में कोरोना संकटकाल के 2 साल बाद गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इसे लेकर इस बार सभी वर्गों में खासा उत्साह है शहर में जगह-जगह चौक चौराहे व मुख्य स्थलों पर गणेश की मूर्तियां आकर्षक पंडालों में विराजित किया गया है साथ ही इस बार नयनाभिराम झांकियां भी बनाई गई है जो लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करने लगा है।
नगरी नगर के छाबड़ा परिवार द्वारा नगर में कई वर्षों से विलुप्त हो चुके झांकी प्रदर्शनी को जिसे देखने के लिए आसपास के गांव से लोग बड़ी संख्या में आते थे उसे छाबड़ा परिवार द्वारा इस वर्ष फिर से चालू किया गया है जिसमें लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर बैद राज द्वारा बताए गए संजीवनी बूटी को हनुमान जी द्वारा पूरे पहाड़ को उठाकर लाने का धार्मिक झांकी रोज शाम 7:00 बजे से रात्रि 10: 00 बजे तक प्रसारित किया जाता है इस प्रकार यह झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
नगरी नगर में भारत टेंट हाउस के संचालक बलजीत व प्रेमजीत छाबड़ा ने च्च्छत्तीसगढ़ संवाददाताज्ज् को बताया कि हमारे पिताजी स्वर्गीय श्री सतनाम सिंह छाबड़ा जी द्वारा विगत 38 सालों से गणेश समितियां वा स्वयं के प्रतिष्ठान में गणेश विराजमान करते थे ।
वह नए मनमोहक झांकियां भी गणेश पंडाल में लगाया करते थे उनके स्वर्गवास के बाद उनसे प्रेरणा लेते हुए विगत 15 सालों से हम दोनों भाइयों द्वारा नगर में गणेश जी की विशाल मूर्ति व पंडाल सजा कर गणेश जी का आगमन व विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है व अपने आराध्य देव प्रथम पूज्य गणपति जी की पूरे 11 दिन तक पूजा अर्चना किया जाता है।


