धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 सितंबर। जिला चिकित्सालय धमतरी के सौजन्य से स्ट्रेस मैनेजमेंट की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिला चिकित्सालय धमतरी से आए डॉ.प्रीति चांडक एवं डॉ.रचना पदमवार द्वारा विभिन्न प्रकार के स्ट्रेस मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई। तनाव को दूर करने आराम, मेडिटेशन, योगा करना बहुत आवश्यक है। कैसे तनाव से दूर रहें, इसके संबंध बताया गया।
अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान देते हुए समय-समय पर स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक धमतरी केदेव राजू, निरीक्षक सत्य कला रामटेके, निरीक्षक विनोद कतलम, सूबेदार रेवती वर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला, सनत वर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, चन्द्रभूषण साहू, दिनेश चंदेल, प्रेमलाल सिन्हा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


