धमतरी

युवाओं ने रोका हाईवा, 3 घंटे चला प्रदर्शन, 4 गाड़ी जब्त
08-Sep-2022 4:13 PM
युवाओं ने रोका हाईवा, 3 घंटे चला प्रदर्शन, 4 गाड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 सितंबर।
समय से पहले हाईवा की एंट्री शहर में होने से आक्रोशित शहर के युवाओं ने रत्नाबांधा में 3 घंटे प्रदर्शन किया। गुंडरदेही रोड से आ रहे हाईवा को रत्नाबांधा चौक में रोका गया। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस अफसर आकर प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन रात 12 बजे तक प्रदर्शन चला।

सूचना पर खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य, नायब तहसीलदार, डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, सारिका वैद्य, टीआई शेरसिंह बंदे, रक्षित निरीक्षक केदेव राजू सहित अन्य पुलिस अफसर, जवान मौजूद थे। भीड़ ने खनिज अफसर को घेरकर बात किया। करीब आधे घंटे चली प्रदर्शन के बाद कार्रवाई पर सहमति बनी, इसके बाद बगैर पीटपास मिली 4 हाईवा जब्त की गई। खनिज अफसर खिलावन कुलार्य ने बताया कि जब्त हाईवा को आरटीओ कार्यालय के पास रखे है।
 


अन्य पोस्ट